Environment Care

shrimanavhit

प्रकृति को बचाना और जीवन को सहारा देना

आज का समय हमें स्पष्ट रूप से संकेत दे रहा है — यदि हम अब भी नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ियों को एक संकटग्रस्त भविष्य मिलेगा। बढ़ता प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, जल स्रोतों की कमी, पेड़-पौधों का लगातार विनाश और जैव विविधता का ह्रास — यह सब हमें चेतावनी दे रहे हैं कि अब सिर्फ बातें नहीं, कार्रवाई ज़रूरी है।
“पर्यावरण सेवा” एक ऐसा जन-सहभागिता अभियान है, जो समाज के हर वर्ग को प्रकृति की रक्षा और पुनर्स्थापना के लिए प्रेरित करता है। यह सेवा केवल वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारी जीवनशैली को प्रकृति के अनुकूल बनाना, जल और ऊर्जा का संरक्षण करना, प्लास्टिक मुक्त जीवन अपनाना, और जैविक जीवनशैली को बढ़ावा देना भी इसमें शामिल है।
प्रकृति हमारी जननी है — और इसकी सेवा करना न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि आने वाले कल के लिए हमारी ज़िम्मेदारी भी।

🌱 आप कैसे मदद कर सकते हैं?

🎯 हमारा उद्देश्य

हमारा उद्देश्य है कि:
हम मानते हैं कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं, हम सबकी साझी ज़िम्मेदारी है।
Back to Top

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्था का 27 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा में होगा आयोजित सांगानेर (रॉयल पत्रिका )
मोहम्मद सादिक हिन्दुस्तानी,
गरीबों का मसीहा के नाम से राजस्थान के जन-जन के दिल में समाई श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा के काठिया बाबा आश्रम हरणी रोड भीलवाड़ा में 27 वां सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही है। भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने दी जानकारी के अनुसार 28 मई को 51 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह कलश यात्रा से प्रारंभ होगा 10:00 बजे निकासी निकाली जाएगी। तोरण का कार्यक्रम 11:15 पर होगा और पणिग्रहण संस्कार दोपहर 1:00 बजे रखा गया है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहायक कटारिया ने भीलवाड़ा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।


View More