Call Now
Copyright © 2025 — Shri Manav Hit Samajik Sewa Sansthan Terms & Conditions Privacy Policy
श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्था का 27 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा में होगा आयोजित
सांगानेर (रॉयल पत्रिका )
मोहम्मद सादिक हिन्दुस्तानी,
गरीबों का मसीहा के नाम से राजस्थान के जन-जन के दिल में समाई श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा के काठिया बाबा आश्रम हरणी रोड भीलवाड़ा में 27 वां सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही है। भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने दी जानकारी के अनुसार 28 मई को 51 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह कलश यात्रा से प्रारंभ होगा 10:00 बजे निकासी निकाली जाएगी। तोरण का कार्यक्रम 11:15 पर होगा और पणिग्रहण संस्कार दोपहर 1:00 बजे रखा गया है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहायक कटारिया ने भीलवाड़ा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।