About US

About Us

सबका स्वागत है

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से आप सभी का सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में हार्दिक स्वागत किया जाता है। इस कोरोना वायरस काल में संस्थान ने आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए आपके ही निवास स्थान पर विवाह संपन्न कराने की व्यवस्था की है।

विवाह हेतु आवश्यक सभी सामग्री विवाह से सात दिन पूर्व प्रदान की जाएगी। आगामी सम्मेलन की तिथि संस्थान द्वारा Announcements अनुभाग में घोषित की गई है। अतः सभी इच्छुक जोड़े से अनुरोध है कि समय रहते अपना पंजीकरण (Registration) अवश्य करवा लें।
shrimanavhit

About Us

सबका स्वागत है

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान एक समर्पित एवं निस्वार्थ सामाजिक संस्था है, जो वर्षों से समाज के जरूरतमंद वर्गों के उत्थान के लिए कार्यरत है। हमारा उद्देश्य है – “सेवा ही धर्म है” की भावना के साथ समाज के हर व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना।
संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनेक निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह सादगीपूर्ण तरीके से कराया जाता है। यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहारा देता है, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।
इसके अतिरिक्त, संस्थान गरीबों की सहायता, बच्चों को शिक्षा की दिशा में प्रेरित करने एवं शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने जैसे अनेक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, संस्था ने सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है तथा अनेक बेटियों को सम्मानपूर्वक अपने घर से विदा कर उनके जीवन की नई शुरुआत में सहारा दिया है।
हमारा विश्वास है कि यदि हम सब मिलकर समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़े हों, तो एक समृद्ध, शिक्षित और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान इसी विश्वास के साथ हर दिन समाज सेवा की दिशा में एक नया कदम बढ़ा रहा है।
shrimanavhit

सेवा और धर्म के माध्यम से समाज में नई जागृति

समाज सेवा के प्रति समर्पण

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में ज़रूरतमंदों की सहायता करता है। हमारा उद्देश्य है लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और एक समान व समरस समाज की स्थापना करना।

धर्मिक व नैतिक मूल्यों के माध्यम से जागरूकता

हम धर्मशिक्षा और नैतिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों और युवाओं में संस्कार, जिम्मेदारी और समाज के प्रति कर्तव्य का भाव जागृत करते हैं। धर्म हमारे कार्यों का आधार है, जिससे सेवा को एक उच्च उद्देश्य मिलता है।

स्मृति संग्रह

Back to Top

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्था का 27 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा में होगा आयोजित सांगानेर (रॉयल पत्रिका )
मोहम्मद सादिक हिन्दुस्तानी,
गरीबों का मसीहा के नाम से राजस्थान के जन-जन के दिल में समाई श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा के काठिया बाबा आश्रम हरणी रोड भीलवाड़ा में 27 वां सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही है। भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने दी जानकारी के अनुसार 28 मई को 51 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह कलश यात्रा से प्रारंभ होगा 10:00 बजे निकासी निकाली जाएगी। तोरण का कार्यक्रम 11:15 पर होगा और पणिग्रहण संस्कार दोपहर 1:00 बजे रखा गया है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहायक कटारिया ने भीलवाड़ा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।


View More