Blood Donation

Shri Manav Hit Samajik Sewa Sansthan

"एक बूंद जीवन की – किसी की साँसों का सहारा बनें"

रक्तदान एक ऐसा महादान है, जो न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि समाज में मानवीयता और सहयोग की मिसाल भी कायम करता है। देशभर में हर दिन हजारों मरीज, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाएँ और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग रक्त की प्रतीक्षा में रहते हैं। ऐसे में, “रक्तदान सेवा” एक सेतु का कार्य करती है – दानकर्ता और ज़रूरतमंद के बीच जीवन रेखा बनकर।

यह सेवा न केवल रक्त उपलब्ध कराती है, बल्कि लोगों को जागरूक भी करती है कि वे आगे आकर इस जीवनदायी कार्य में योगदान दें।

🙌 आप कैसे मदद कर सकते हैं?

🎯 हमारा उद्देश्य

हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति केवल रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गँवाए।

हम समाज में एक ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं जहाँ:

Back to Top

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्था का 27 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा में होगा आयोजित सांगानेर (रॉयल पत्रिका )
मोहम्मद सादिक हिन्दुस्तानी,
गरीबों का मसीहा के नाम से राजस्थान के जन-जन के दिल में समाई श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा के काठिया बाबा आश्रम हरणी रोड भीलवाड़ा में 27 वां सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही है। भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने दी जानकारी के अनुसार 28 मई को 51 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह कलश यात्रा से प्रारंभ होगा 10:00 बजे निकासी निकाली जाएगी। तोरण का कार्यक्रम 11:15 पर होगा और पणिग्रहण संस्कार दोपहर 1:00 बजे रखा गया है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहायक कटारिया ने भीलवाड़ा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।


View More