Cloth Donation

shrimanavhit

जरूरतमंदों के लिए गरिमा और गर्माहट का उपहार

कपड़े केवल तन ढकने का साधन नहीं होते, बल्कि वे आत्म-सम्मान, सुरक्षा और गरिमा का प्रतीक होते हैं। हमारे समाज में आज भी लाखों ऐसे लोग हैं—विशेष रूप से बुजुर्ग—जो ठंड, गर्मी या बारिश में उचित वस्त्रों की कमी के कारण असहाय जीवन जीने को मजबूर हैं।

“वस्त्र दान सेवा” का उद्देश्य ऐसे ही जरूरतमंद लोगों तक साफ-सुथरे, उपयोगी कपड़े पहुँचाना है, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। यह सेवा विशेष रूप से उन बुजुर्गों के लिए समर्पित है, जिनके पास न कोई सहारा है और न ही पर्याप्त संसाधन।

🤝 आप कैसे मदद कर सकते हैं?

आप भी इस नेक कार्य का हिस्सा बन सकते हैं और किसी की ज़िंदगी में बदलाव ला सकते हैं। मदद के कुछ तरीके:

🎯 हमारा उद्देश्य

हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बुजुर्ग बिना पर्याप्त कपड़ों के न रहे।

हम मानते हैं कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं, हम सबकी साझी ज़िम्मेदारी है।

हम मानते हैं:

हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जहाँ कोई भी बुजुर्ग सर्दी से काँपता न मिले, कोई भी अकेलेपन में घुलता न दिखे।

Back to Top

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्था का 27 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा में होगा आयोजित सांगानेर (रॉयल पत्रिका )
मोहम्मद सादिक हिन्दुस्तानी,
गरीबों का मसीहा के नाम से राजस्थान के जन-जन के दिल में समाई श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा के काठिया बाबा आश्रम हरणी रोड भीलवाड़ा में 27 वां सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही है। भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने दी जानकारी के अनुसार 28 मई को 51 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह कलश यात्रा से प्रारंभ होगा 10:00 बजे निकासी निकाली जाएगी। तोरण का कार्यक्रम 11:15 पर होगा और पणिग्रहण संस्कार दोपहर 1:00 बजे रखा गया है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहायक कटारिया ने भीलवाड़ा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।


View More