Hyatt+Regency+Scottsdale
maxresdefault
photo-1665960211002-0ecf92bed0ac
webs
images (2)
Indian-Wedding-Boston-Kanyadaan-Photography-3mod-min
37579-rajput-wedding-little-big-weddings-wedding-traditions-rituals
1712500987272-3
37579-rajput-wedding-little-big-weddings-wedding-traditions-rituals-2
c913354427f02646b515a9109638f453
1712500987272
previous arrow
next arrow
Shadow
  • Shri Manav Hit Samajik Sewa Sansthan
  • Shri Manav Hit Samajik Sewa Sansthan

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान आपका स्वागत है!

श्री मानव हित सामाजिक सेवा की ओर से आप सभी का सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में हार्दिक स्वागत किया जाता है। इस कोरोना वायरस काल में संस्थान ने आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए आपके ही निवास स्थान पर विवाह संपन्न कराने की व्यवस्था की है। विवाह हेतु आवश्यक सभी सामग्री विवाह से सात दिन पूर्व प्रदान की जाएगी। आगामी सम्मेलन की तिथि संस्थान द्वारा Announcements अनुभाग में घोषित की गई है। अतः सभी इच्छुक जोड़े से अनुरोध है कि समय रहते अपना पंजीकरण (Registration) अवश्य करवा लें।

प्रदेशाध्यक्ष:
हनुमान कटारिया
“बेटी बचाओ और जीवन सजाओ, बेटी पढ़ाओ और खुशहाली बढ़ाओ”

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान आपका स्वागत है!

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान एक समर्पित एवं निस्वार्थ सामाजिक संस्था है, जो वर्षों से समाज के जरूरतमंद वर्गों के उत्थान के लिए कार्यरत है। हमारा उद्देश्य है – “सेवा ही धर्म है” की भावना के साथ समाज के हर व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना। संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनेक निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह सादगीपूर्ण तरीके से कराया जाता है। यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहारा देता है, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। अतः सभी इच्छुक जोड़े से अनुरोध है कि समय रहते अपना पंजीकरण (Registration) अवश्य करवा लें।

प्रदेशाध्यक्ष:
हनुमान कटारिया
“बेटी बचाओ और जीवन सजाओ, बेटी पढ़ाओ और खुशहाली बढ़ाओ”

हमसे कैसे जुड़ें

अभी साइन अप करें!

नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करें और अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर अपने नए जीवन की शुरुआत करें।

उचित जानकारी भरें

सही जानकारी प्रदान करें ताकि आपकी पात्रता की पुष्टि की जा सके।

सुरक्षित भुगतान करें

प्रीमियम सदस्यता प्राप्त करें और सुविधाओं का लाभ सुरक्षित रूप से उठाएं।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन के 3 सरल चरण:

फॉर्म भरें

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें।

टोकन राशि जमा करें

फॉर्म भरने के बाद निर्धारित टोकन राशि जमा करें।

टोकन प्राप्त करें

भुगतान की पुष्टि होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन टोकन प्रदान किया जाएगा।

Shri Manav Hit Samajik Sewa Sansthan

हमारा उद्देश्य

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान का उद्देश्य है — भारत के लोगों को एकजुट कर, समावेशी विकास की दिशा में कार्य करना। हमारा प्रयास है कि विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति और समुदाय को शिक्षा, कौशल और आत्मनिर्भरता की शक्ति प्रदान की जाए। हम उन लोगों को सहयोग देना चाहते हैं जो गरीबी, अशिक्षा और अमानवीय परिस्थितियों से जूझ रहे हैं, ताकि वे गरिमापूर्ण जीवन जी सकें। हमारा मिशन है – एक ऐसा समाज बनाना, जहाँ हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का समान अवसर मिले और हर मुस्कान में आशा की चमक हो।

एक नई शुरुआत, समर्पण के साथ

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान का संकल्प है गाँवों में गरीब और वंचित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना। हम उनके दुख-दर्द को समझते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और आत्मबल जगाना है।
हम गरीबी को केवल एक आर्थिक समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक चुनौती मानते हैं जिसे मिलकर समाप्त करना होगा। शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के माध्यम से हम स्थायी बदलाव लाना चाहते हैं।
हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति को समान अवसर मिले, और वह सम्मान से जीवन जी सके।
हमारा सपना है – एक ऐसा भारत जहाँ हर चेहरा मुस्कुराए, और हर हाथ में हुनर हो।
यही है हमारा लक्ष्य, यही है हमारी प्रेरणा।

पवित्र मिलन

उत्तम व्यवस्था

पुनर्भुगतान राशि

हमारे कार्यक्रम

गतिविधियाँ

स्मृति संग्रह

विवाह सम्मेलन 2025

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्था का 27 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा में होगा आयोजित सांगानेर (रॉयल पत्रिका)
मोहम्मद सादिक हिन्दुस्तानी,
गरीबों का मसीहा के नाम से राजस्थान के जन-जन के दिल में समाई श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा के काठिया बाबा आश्रम हरणी रोड भीलवाड़ा में 27 वां सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही है। भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने दी जानकारी के अनुसार 28 मई को 51 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह कलश यात्रा से प्रारंभ होगा 10:00 बजे निकासी निकाली जाएगी। तोरण का कार्यक्रम 11:15 पर होगा और पणिग्रहण संस्कार दोपहर 1:00 बजे रखा गया है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहायक कटारिया ने भीलवाड़ा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
Back to Top

श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्था का 27 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा में होगा आयोजित सांगानेर (रॉयल पत्रिका )
मोहम्मद सादिक हिन्दुस्तानी,
गरीबों का मसीहा के नाम से राजस्थान के जन-जन के दिल में समाई श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा के काठिया बाबा आश्रम हरणी रोड भीलवाड़ा में 27 वां सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही है। भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने दी जानकारी के अनुसार 28 मई को 51 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह कलश यात्रा से प्रारंभ होगा 10:00 बजे निकासी निकाली जाएगी। तोरण का कार्यक्रम 11:15 पर होगा और पणिग्रहण संस्कार दोपहर 1:00 बजे रखा गया है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहायक कटारिया ने भीलवाड़ा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।


View More